
राजस्थान की 16 अगस्त 2025 की प्रमुख खबरें
-
Renuka
- August 16, 2025
- देशभर में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है, वहीं जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर में मंगला झांकी के साथ ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मंगला झांकी के पट खुलते ही श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया और ‘नंद के आनंद भयो’ की गूंज के बीच भक्तों ने ठाकुर जी के दर्शन कर भक्ति में लीन हो गए।
- सीएम भजनलाल ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री निवास पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि अटल जी का समर्पण और व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
- वासुदेव देवनानी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना व उनकी पत्नी का राजस्थान विधानसभा व जयपुर निवास पर आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं व जनप्रतिनिधित्व पर सार्थक चर्चा हुई और विधानसभा परिसर व संग्रहालय का अवलोकन भी हुआ।
- कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना कर श्रीकृष्ण से प्रेम, करुणा और भक्ति के प्रसार की प्रार्थना की। उन्होंने कहा- “नन्द के आनंद भयो – जय कन्हैया लाल की!”
- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने राजकीय आवास पर जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जनसेवा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रदेश मुख्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि अटलजी के आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा स्थित आवास पर जनसुनवाई के दौरान नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "जनसेवा ही मेरा संकल्प और यही मेरा कर्तव्य है।
- जोधपुर के मंडोर स्थित माता मंदिर में सीढ़ियां चढ़ने को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। विवाद के बाद कुछ युवकों ने पथराव कर दिया, जिससे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। मंदिर ट्रस्ट की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
- स्वतंत्रता दिवस पर भिवाड़ी पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले आरोपियों को पकड़कर सड़कों पर परेड करवाई, जिससे आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना। यह कार्रवाई 'विश्वास आमजन में – भय अपराधियों में' के संकल्प की मिसाल बन गई।
- कोटा में बांके बिहारी मंदिर समिति की ओर से जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया , जहां मंदिर की सजावट विदेशी फूलों से की गई। लोगों ने जन्माष्टमी का उपवास रखकर पूजा अर्चना की। यह व्रत कई जन्मों के पापों को हरता है और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है।
- राजस्थान के दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश, जबकि शेष क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अजमेर, जयपुर और नागौर समेत कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बारिश के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2086)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (341)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (853)
- खेल (380)
- धर्म - कर्म (639)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (564)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (225)
- दिल्ली (257)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (184)
- टेक्नोलॉजी (188)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (36)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%