
राजस्थान की 13 जून 2025 की प्रमुख 11 खबरें
-
Renuka
- June 13, 2025
- श्रीगंगानगर में "वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान" के तहत शिवपुर हैड पर मीडिया विजिट आयोजित कर जल संरक्षण योजनाओं की जानकारी दी गई। गंगनहर प्रणाली के सुधार हेतु 1195 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।
- बीकानेर जिले के 22 गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत NLC इंडिया लिमिटेड ने CSR 2025-26 के अंतर्गत 1.25 करोड़ की लागत से 22 ई-टिपर प्रदान किए। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वच्छता कार्यों में सहयोग के लिए एनएलसी का आभार जताया।
- श्री गंगानगर के रायसिंहनगर में ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई के दौरान वार्ड 25 में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग को 10 दिन में समाधान के निर्देश दिए और तब तक टैंकरों से पानी सप्लाई के आदेश जारी किए।
- टोंक में "संकल्प से सिद्धि तक" कार्यक्रम के तहत जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भारत को उभरती वैश्विक शक्ति बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को देश के लिए स्वर्णिम काल बताया और विकास योजनाओं की सराहना की।
- डीग में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जिला स्तरीय बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और जल जीवन मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर विभागों को गुणवत्ता और समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने, टैंकर मुक्त गांव बनाने और जन औषधि केंद्र बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।
- खैरथल-तिजारा में नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत खानपुर जोहड़ की सफाई सफलतापूर्वक संपन्न की गई, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह अभियान जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
- श्रीगंगानगर में नव नियुक्त सहायक सुरक्षा आयुक्त कैलाष चंद्र ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर RPF स्टाफ को यात्रियों की सुरक्षा, अपराध रोकथाम और बेहतर सेवा हेतु निर्देश दिए, साथ ही सीसीटीवी कैमरों के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया।
- हनुमानगढ़ के रावतसर में SHO रामचंद्र कसवां की जांच में पीलीबंगा थाना पुलिस ने 30 किलो पोस्त जब्त कर, कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी कार की सीटों के नीचे गुप्त चैंबर से अब तक कुल 41.794 किलो पोस्त बरामद हुई है।
- डीग में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया, जहां ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य समेत विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 5 टीबी रोगियों के लिए निक्षय मित्र बनाए गए।
- लोहागढ़ आगार भरतपुर द्वारा डीग-भरतपुर रोड पर रोडवेज बसों में जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत चेकिंग कर बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को समझाइश दी गई, जिसमें विजिलेंस टीम ने टिकट जांच कर यात्रियों को नियमों के पालन और भ्रष्टाचार रोकने का संदेश दिया।
- राजस्थान में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। राज्य का गंगानगर बीते दिन 47.8 डिग्री सेल्सियस पारे के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%